Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की
मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन की ओर से आयोजित बिरसा मुंडा मेमोरियल गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में केन्द्रीय विद्यालय
मेघाहातुबुरु ने प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल
किरीबुरू को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा
जमाया. तिसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय
प्रोस्पेक्टिंग की टीम
रही. प्रतियोगिता की बेस्ट इमर्जिंग
खिलाड़ी काफी कम उम्र की केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा अर्पिता कुमारी, बेस्ट स्कोरर केवी
मेघाहातुबुरु की दिनीशा, बेस्ट गोलकीपर
पीसीएस की कल्पना चुनी
गई. बतौर मुख्य अतिथि
मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, महिला समूह के अध्यक्ष
स्टेला सेलबम ने विजेता टीम को ट्रॉफी व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित
किया. इसके अलावे प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.
इसे भी पढ़ें : कोटशिला">https://lagatar.in/kotshila-cultural-program-agitators-will-dance-on-the-chandelier/">कोटशिला
: सांस्कृतिक कार्यक्रम झूमर पर झूमेंगे आंदोलनकारी परिचय प्राप्त कर किया खेल का शुभारंभ
मुख्य अतिथि सीजीएम आरपी
सेलबम ने अपने संबोधन में कहा कि
झारखण्ड में खनिज व वन संपदा का भंडार ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के प्रतिभाओं का भी भंडार
है. यह छोटा सा मंच है जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा और यहीं मंच आपको उच्च शिखर तक ले
जायेगा. बशर्ते आपको
कठीन परिश्रम करना
होगा. स्टेला सेलबम ने सभी विजेता व उप विजेता टीम को शुभकामनाएं
दी. खेल का
शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि
मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, महिला समिति की अध्यक्ष
स्टेला सेलबम, विशिष्ट अतिथि
जेजीओएम के महाप्रबंधक (सीएसआर) नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक के बी थापा, महाप्रबंधक ए के पटनायक, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक राम बाबू डोराडला,
औफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार, सुनीता थापा आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर
किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bollywood-actress-madhuri-dixits-devotion-love-brought-international-recognition-to-citys-pappu-sardar/">जमशेदपुर
: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की भक्ति-प्रेम ने शहर के पप्पू सरदार को दिलायी अंतरराष्ट्रीय पहचान कुल छह टीमों ने की शिरकत
इस प्रतियोगिता में कुल
छह टीमें जिसमें पीसीएस, प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय किरीबुरु, केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु, उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रोस्पेक्टिंग, डे बोर्डिंग
हौकी एमबीआर,
कुटिंगता (नोवामुंडी) भाग ले रही
है. मौके पर मुख्य
रुप से सहायक महाप्रबंधक
सरश साहू, मोहन कुमार, आलोक वर्मा, मृत्युंजय कुमार, डॉ मनोज कुमार, मुखिया पार्वती कीड़ो, मुखिया प्रफुल्लित
ग्लोरिया तोपनो, उप मुखिया सुमन मुंडू, नीलम वर्मा, वीर सिंह मुंडा,
अफताब आलम, जगदीप महाराणा, बीरबल गुडि़या,
जिगिल सिंह, कुलदीप सिंह, पी सी माझी, निरंजन शाह आदि लोग मौजूद
थे. [wpse_comments_template]